नैनीताल जिले में 60 हजार बच्चों को लगेगी कोरोनारोधी वैक्सीन

नैनीताल जिले में 60 हजार बच्चों को लगेगी कोरोनारोधी वैक्सीन

ओमीक्रान के बढ़ते खतरे के बीच राज्‍यों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। वहीं पीएम मोदी ने 15 साल से अधिक उम्र के बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। जिले में ऐसे करीब 60 हजार बच्चे हैं। इन्हें स्कूलों में ही वैक्सीन लगाने की तैयारी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच निर्धारित 60 हजार बच्चों को वैक्सीन स्कूल स्तर पर लगाने की चर्चा हुई है। इसके लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम उतारी जाएगी। इसमें डाक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट आदि स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा अन्य टीमें भी लगाई जाएंगी। तीन जनवरी को शुरू हो रहे अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग अब प्रशिक्षण देने की तैयारी में है। वहीं 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जानी है। इसमें करीब 20 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स और 14 हजार हेल्थकेयर वर्कर्स हैं।

उत्तराखंड