उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म

बैठक में करीब 30 प्रस्ताव आए

पशुपालन विभाग के तहत पहाड़ की आर्थिक बढ़ाने के लिए आईटीबीपी के जवानों के लिए लोकल स्तर पर भेड़,मटन,चिकन,मच्छी उपलब्ध होगा 200 करोड़ रुपये का फायदा स्थानीय स्तर पर होगा

मानव वन्य जीव संगर्ष निधि के तहत आर्थिक सहायता और आयुष्मान योजना का लाभ साथ साथ मिलेगा

सिविल न्यायालय विकास नगर में लीज पर भूमि 1 रुपये की लीज पर दिए जाने पर मुहर

30 साल के लिए 358 वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी

वित्त विभाग की नियमावली के तहत 5 लाख ही जीपीएफ में अब जमा हो सकेंगे

कौशल विकास विभाग के तहत एक्सेलेंस सेंटर बनाये गए है

कौशल सीखने वाले छात्रों के लिए रखने खाने की व्यवस्था कौशल विकास विभाग करेगा

नागरिक उड्डयन विभाग के तहत

हरिद्वार में हेलिपोर्ट बनने के लिए जमीन देने के लिए

सीएम धामी को किया गया अधिकृत

ऊर्जा विभाग के तहत विधुत नियामक आयोग की वार्षिक रिपोर्ट

विधानसभा की पटल पर रखे जाने को मंजूरी

सैनिक कल्याण विभाग के तहत

शौर्य चक्र,कीर्ति चक्र,वीर चक्र प्राप्त सैनिकों के

वीरांगना को रोडवेज के लिए बजट के व्यवस्था

सौनिक कल्याण विभाग की जगह रोडवेज बजट व्यवस्था करेगा

शहरी विकास विभाग के तहत सेवा नियमावली में बदलाव किया गया है

2007 पहले जो लोग छोटे है उन्हें पेंशन का मिलेगा लाभ

मलिन बस्तियों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

मलिन बस्तियों को सरकार ने दी राहत

अगले 3 साल के लिए अध्यादेश को मंजूरी

ग्राउंड वाटर के इस्तेमाल पर सरकार लगाई टैक्स

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के तहत

मुख्यमंत्री निःशुल्क गैस रिफिल योजना को अगले 3 साल के लिए बढ़ाया गया

अन्य खबर