शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन

शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन

हल्द्वानी। गृह जनपदों में नियुक्ति, मानदेय बढ़ाने और स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने सोमवार को बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया। कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कैबिनेट की मीटिंग हुई थी जिसमें अतिथि शिक्षकों के संबंध में 3 निर्णय लिए गए थे। अतिथि शिक्षकों को उनके गृह जनपदों में नियुक्ति, स्कूलों में रिक्त चल रहे पदों को अतिथि शिक्षकों से भरने और मानदेय बढ़ाने को लेकर कैबिनेट में चर्चा हुई थी। लेकिन आज तक इससे संबंधित आदेश जारी नहीं हो सके। नैनीताल जिला अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि तीनों मांगो के सम्बंध में सरकार को जल्द से जल्द शासनादेश जारी करना चाहिए।

उत्तराखंड