पिता के नाम दर्ज भूमि का चार करोड़ में सौदा कर 18 लाख ले लिया बयाना, प्रधान समेत तीन पर केस दर्ज

पिता के नाम दर्ज भूमि का चार करोड़ में सौदा कर 18 लाख ले लिया बयाना, प्रधान समेत तीन पर केस दर्ज

किच्छा : पिता के नाम दर्ज कृषि भूमि का चार करोड़ में सौदा कर 18 लाख रुपये बतौर बयाना ले लिया। रजिस्ट्री का समय आने पर टाल मटोल करने लगा। पीड़ि‍त ने डीआइजी कुमाऊं से मामले की शिकायत की तो एसआइटी जांच के बाद मामला सही पाया गया। ज‍िसके बाद पुलभट्टा पुलिस ने ग्राम प्रधान सतुइया पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में 86 लालपुर नायक हल्द्वानी जनपद नैनीताल निवासी प्रेम शंकर गंगवार पुत्र चोखेलाल गंगवार ने कहा कि उसने भंगा थाना पुलभट्टा निवासी विपिन शर्मा पुत्र सतीश कुमार व लालकुआं निवासी मनोज गुप्ता के सहयोग से ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा निवासी बृजेश पुत्र राधेश्याम से ग्राम सतुईया में 0.4540 हैक्टेयर भूमि का सौदा 4.62 करोड़ रुपये में किया था। इसके एवज में पांच लाख रुपया बतौर बयाना दे दिया गया था। उसके बाद 21 जनवरी को किच्छा तहसील में इकरार नामा करवा 15 लाख रुपया और दे कुल 18 लाख रुपया दे बाकी पैसा रजिस्ट्री के दिन 22 फरवरी को देना तय हुआ था।

इकरार नामे में विपिन शर्मा व मनोज गुप्ता गवाह थे। उसी दिन जब उसने बृजेश से रजिस्ट्री करवाने को कहा तो वह टाला मटोली करने लगा। बृजेश के लगातार टाल मटोल करने पर शक होने पर जब उसने तहसील में जाकर भूमि संबंधित पड़ताल की तो पता लगा वह भूमि बृजेश के पिता राधेश्याम के नाम दर्ज है। इसकी जानकारी मिलने पर जब उसने बृजेश से संपर्क कर अपना बयाना वापस मांगा तो वह धमकी देने पर उतारु हो गया।

उसने छानबीन की तो पता लगा कि उसके साथ की गई धोखाधड़ी की साजिश में उसका साथी विपिन शर्मा व गवाह सितोरा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अफसर अली मोहम्मद अहमद भी शामिल थे। तीनों ने मिल कर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके 18 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने बृजेश, विपिन शर्मा, अफसर अली के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

उत्तराखंड