अंग्रेजी से संस्कृत स्कूल गए तरुण ने प्रदेश की मेरिट में बनाई जगह

अंग्रेजी से संस्कृत स्कूल गए तरुण ने प्रदेश की मेरिट में बनाई जगह

हल्द्वानी। दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी के छात्र तरुण पांडे ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा परीक्षा में प्रदेश में 13वां स्थान प्राप्त किया है। मूलरूप से रानीखेत के निवासी तरुण हल्द्वानी में अपने पिता कैलाश चंद्र पांडे के साथ रहते हैं। उनके पिता अल्मोड़ा अर्बन बैंक में कार्यरत हैं।

उनके पिता ने बताया कि तरुण की 8वीं तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से हुई है।,लेकिन अचानक उन्होंने संस्कृत शिक्षा लेने की रुचि दिखाई। आठवीं के बाद स्कूल बदलने की सोच रहे तरुण के पिता अपने पुत्र की रुचि से अचंभित हुए। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के दूसरे स्कूल में दाखिले के लिए कहा, लेकिन तरुण ने संस्कृत के प्रति ही रुचि दिखाई। ऐसे में दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी में दाखिला करा दिया। उनके पिता बताते हैं कि तरुण रात को 2 बजे तक भी पढ़ाई करता था। कई बार उसे सोने के लिए कहना पड़ता था। लेकिन उसकी मेहनत रंग लाई और उसने पूर्व मध्यमा में 76.2 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट में 13वां स्थान प्राप्त किया है। तरुण की सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र भट्ट, वंदना तिवारी, माया मौलखी, पवन झा, भारत भूषण पांडे आदि शिक्षकों ने तरुण को बधाई दी है।

उत्तराखंड