अग्निपथ योजना के विरोध में देहरादून में एनएसयूआई का पैदल मार्च

अग्निपथ योजना के विरोध में देहरादून में एनएसयूआई का पैदल मार्च

देहरादून। सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई दून में पैदल मार्च निकाल रहा है। शनिवार दोपहर को कांग्रेस भवन घंटाघर के लिए पैदल मार्च शुरू हुआ।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा इस प्रदर्शन में शामिल हुए। युवा कांग्रेस और महानगर कांग्रेस ने भी एनएसयूआई के प्रदर्शन को समर्थन दिया। कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। मोहन भंडारी ने कहा कि  नौजवान भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। सरकार की इस योजना ने युवाओं का सपना तोड़ने का काम किया है। युवा गलत हाथों में जा सकते हैं। चार साल की नौकरी के बाद उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। इस दौरान विकास नेगी, उदित थपलियाल, वासु शर्मा, हिमांशु रावत, उपेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड