सोने की बताकर थमा दी नकली घड़ियां, दो सप्ताह बाद केस दर्ज

सोने की बताकर थमा दी नकली घड़ियां, दो सप्ताह बाद केस दर्ज

जालसाज ने सोने की बताकर पीड़ित को नकली घड़ियां थमा दीं। पीड़ित को बाद में इसका पता लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो दो सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना चार जून की है। इंद्रपाल निवासी मोहब्बेवाला टैगोर विला स्थित पीएनबी शाखा आए थे। यहां एक आदमी मिला। जिसने अपना नाम अरोड़ा बताया। कहा कि उसके पास सोने की दो कीमती घड़ियां हैं। उसे मजबूरी में बेचनी हैं। दोनों घड़ियां बुजुर्ग को 90 हजार रुपये लेकर थमा दीं और फरार हो गया। पीड़ित को जब घड़ियां नकली होने का पता लगा तो पुलिस को सूचना दी। धारा चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

उत्तराखंड