आज से अनशन पर बैठेंगे आत्मबोधानंद,छह मांगों के समर्थन में कर रहे अनशन

आज से अनशन पर बैठेंगे आत्मबोधानंद,छह मांगों के समर्थन में कर रहे अनशन

हरिद्वार में मातृ सदन के ब्रह्मचारी संत आत्मबोधानंद छह मांगों को लेकर आज बुधवार से अनशन शुरू करेंगे। पहले यह अनशन दस अगस्त से शुरू होना था, लेकिन इसे एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया था। 

मंगलवार को मातृ सदन में पत्रकार वार्ता में परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद के अनशन शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2011 में स्वामी निगमानंद की हत्या मामले की आगे जांच के लिए उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन हो।

2018 में स्वामी सानंद की हत्या मामले की जांच के लिए भी उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन कर सत्य सबके सामने लाया जाए। 2020 में साध्वी पद्मावती के साथ हुए घटनाक्रम की जांच के लिए एक महिला जांच अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन कर तत्काल कार्रवाई की जाए। 

जिला न्यायालय हरिद्वार में मातृ सदन के जितने भी मुकदमे लंबित हैं, उनपर एक विशेष पैनल बनाकर तत्काल सुनवाई हो। गंगा को लेकर 9 अक्तूबर 2018, 1 अक्तूबर 2019, 2 सितंबर 2020 और 1 अप्रैल 2021 को सरकार की ओर से दिए आश्वासन पत्रों और जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया की ओर से राज्यसभा में 31 जुलाई 2019 को मातृ सदन को दिए गए सारे आश्वासनों को प्रशासन तत्काल लागू करे।

अन्य खबर