उत्तराखंड में बढ़े पुलिस पर हमले, छह साल में ऊधमसिंह नगर में 21 बार अटैक

उत्तराखंड में बढ़े पुलिस पर हमले, छह साल में ऊधमसिंह नगर में 21 बार अटैक

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में पुलिस के हाथ कार्रवाई से पीछे हाने लगे हैं। दबंग, अराजक तत्व जमकर ऊधम मचा रहे हैं। आमजन की बात तो दूर खुद पुलिस ही खुद को सुरक्षित रखने में असफल साबित हो रही है। कहीं कोई पिटाई कर देता है तो कहीं वर्दी फाड़ देता है। हालात यह है कि हर साल पुलिस पर हमले हो रहे हैं।

बीते छह सालों की बात करें तो अराजक तत्वों के साथ ही खनन माफिया और बदमाशों ने पुलिस पर 21 बार हमला किया। इसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की बावजूद इसके पुलिस पर हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब एक नया मामला प्रकाश में आया है, जिसमें दबंग नहीं नशेड़ी भी पुलिस पर हमला कर रहे हैं।

गुरुवार देर रात को दिनेशपुर थाना क्षेत्र में ऐसी ही घटना हुई। मटकोटा मार्ग पर ढाबे के सामने कुछ युवक नशे में धुत्त होकर हो हल्ला कर रहे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार जोशी सरकारी वाहन से गस्त पर थे। उन्होंने युवकों से हल्ला करने से मना किया तो युवक पुलिस से उलझ गए। पुलिसकर्मी व थानाध्यक्ष विनोद जोशी से जमकर अभद्रता की। इस दौरान गाड़ी के चालक सिपाही कमलेश की वर्दी पर लगे बिल्ले तक नोंच लिए।

इन तरीखों में हुए हमले

– 7 जून 2016 को बाइक चोर की तलाश के दौरान पुलिस टीम पर हमला

– 27 अक्टूबर 2017 को रुद्रपुर में दबंगों ने होमगार्ड का गला पकड़ा, सिपाही से झड़प

– 29 अक्टूबर 2017 को काशीपुर रोड पर चेकिंग के दौरान दरोगा और पुलिस कर्मियों से की अभद्रता

– 17 नवंबर 2017 को रुद्रपुर में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर तीन बदमाशों ने किया पथराव

– 10 दिसंबर 2017 को कोसी खनन क्षेत्र में पुलिस टीम पर खनन माफियाओं का हमला, घायल

– 26 दिसंबर 2018 को रम्पुरा में पकड़े शराब तस्कर को चौकी ले जाने के दौरान पुलिस कर्मियों पर धारदार हथियार से हमला

– 26 जनवरी 2018 को गांधी पार्क में छात्र नेता ने सीपीयू कर्मियों से की धक्का-मुक्की

– 23 फरवरी 2018 को भैंस चुराकर ले जा रहे 4 लोगों को रोकने पर कंपनी कमांडर होमगार्ड पूरन सिंह की पशु तस्करों ने झोंका फायर, मौत

– 7 मई 2018 को डीडी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू दरोगा दान सिंह के साथ बाइक सवार दो आरोपियों ने की मारपीट

– 26 मार्च 2019 को कुंडेश्वरी थाने में खनन व्यापारियों ने शिक्षा मंत्री के सामने उपनिरिक्षक अर्जुन गिरी गोस्वामी पर हमला किया।

– 27 नवंबर 2019 को 9 स्कूली बच्चों को ले जा रही कार रोकने पर बाइक सवार सीपीयू कर्मियों से भिड़ा, की अभद्रता।

– 28 नवंबर 2019 को सिटी क्लब के बाहर बारातियों ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर मोबाइल छीना।

– 28 जुलाई 2020 को सीपीयू कर्मी के हाथ से बाइक सवार के माथे पर चाबी घोंपने से गुस्साए रम्पुरा के लोगों ने कोतवाली में पथराव कर दिया था। इससे कई पुलिस कर्मी चोटिल हुए थे।

– 22 दिसंबर 2020 को मारपीट के दौरान घायल युवक को चौकी लाई रम्पुरा चौकी में पथराव कर दिया गया था।

– 26 मार्च 2021 को चौकी में आए युवक पर सितारगंज निवासी अश्वनी ने हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर कांस्टेबल पर हमला कर दिया।

– 6 मार्च 2022 को रुद्रपुर बंगाली कालोनी में डीजे बंद कराने गई पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए।

– 19 मार्च खटीमा में होलिका दहन को लेकर बवाल हो गया। पुलिस पर भी हमला कर वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इस हमले में महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिस कर्मी घायल हुए थे।

– 1 अप्रैल को सितारगंज हाइवे पर चालक ट्रक को विपरीत दिशा से ला रहा था। यह देख पुलिस कर्मी ने उसे रोका तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पुलिस कर्मी घायल हो गया।

– 26 मई, 2022 : दिनेशपुर : मटकोटा मार्ग पर थानाध्यक्ष विनोद जोशी से नशेड़ियों ने जमकर अभद्रता की। इस दौरान गाड़ी के चालक सिपाही कमलेश की बर्दी पर लगे बिल्ले तक नोंच लिए।

उत्तराखंड