हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई आज उनके शिष्य आनंद गिरी के करीबियों ने पूछताछ शुरु करेगी। बीते कुछ महीनों पहले आनंद गिरी से मिले लोगों से पूछताछ और उनके ठिकानों पर छापा मारने की तैयारी कर दी है। इसके तहत सीबीआई ने आनंद गिरि के मोबाइल डिटेल भी खंगाले। पिछले दिनों आनंद गिरि के मोबाइल फोन पर आई तमाम काल्स की भी पड़ताल करेगी। जिसमें हरिद्वार के कई प्रॉपर्टी डीलर भी रडार पर आ सकते हैं। हरिद्वार के कुछ और आश्रमों पर भी छापेमारी की संभावना है।
इससे पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी के निकट गाजीवाला में स्वामी आनंद गिरि के आश्रम पहुंचकर गहन पड़ताल की। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के सिलसिले में उनके शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार किया गया है। कमरे से मिले एक पत्र के आधार पर पुलिस ने आनंद गिरि समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।