दीपावली से केंद्र सरकार ने दी लोगों को राहत, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता,देखिए वीडियो

केंद्र सरकार ने दीपावली के एक दिन पहले आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम कर दी है। ये दरें गुरुवार को दीपावली के दिन से लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि दिल्ली में ही पेट्रोल की कीमतें 110 रुपये के करीब पहुंच गई हैं, जबकि डीजल भी 99 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल के कारण खाने पीने की सभी वस्तुएं महंगी हो गई हैं। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में ये कटौती दीपावली के एक दिन पहले की है। इससे कल सुबह से पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो जाएगा

देहरादून 3 नवम्बर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतो में कटौती को सराहनीय कदम बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया और कहा कि इससे निश्चित रूप से महंगाई अंकुश के साथ आम लोगो को राहत मिलेगी। ट्रांसपोर्ट सेक्टर को भी लाभ होगा। श्री कौशिक ने कहा कि गैर भाजपा शासित प्रदेशो में पेट्रोल और डीजल के दाम अधिक है और वैट की दरो में कमी करके राज्य लोगो को राहत दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी महंगाई पर नियंत्रण सम्भव है क्योंकि कोरोना काल में जहां अन्य देशों की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई वहीं भारत में स्तिथी काफी तेजी से सुदृढ़ हुई है। मोदी सरकार ने दीपावली का तोहफा आम जनता को राहत देने का कार्य किया है।

अन्य खबर