देशभर में टॉप रहा उत्तराखंड, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को बधाई

देशभर में टॉप रहा उत्तराखंड, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को बधाई

देहरादून: श्रेष्ठता मुकाम के हासिल से नहीं बल्कि मार्ग में आने वाली तमाम बाधाओं व चुनौतियों को पार करते हुए आगे बढ़कर लक्ष्य तक पहुंचने से तय होती है।

उत्तराखंड जैसे विषम परिस्थितियों वाले पहाड़ी प्रदेश में पहाड़ जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने अपनी कर्मठता, सक्रियता और सिस्टम को विवेकपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर स्वास्थ्य इंतजामों को जिस समुचित स्तर पर पहुंचाया है उसी का

नतीजा है कि आज श्रेष्ठता के लिए तमाम राज्यों में हुई प्रति स्पर्धा के 42 स्वास्थ्य सूचकांकों में उत्तराखंड का देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
सरकारी सेवाओं का जो स्तर पूर्व तक नामुमकिन सा था, वह आज मुमकिन हो गया है।
यह स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रावत की नेतृत्व क्षमता का सफल परिणाम है कि देश भर के विकसित और समृद्ध प्रांतों के बीच श्रेष्ठता के लिए हुई स्पर्धा में उत्तराखंड के नाम का डंका बजा।
और उत्तराखंड की झोली में इस बार का जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड आ गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत 18 दिसम्बर को दिल्ली में इस सम्मान को लेंगे।

डा रावत ने मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए जहां कहीं एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था दी है वहीं डंडी पालकी की अहमियत और व्यवहारिकता को भी उन्होंने बखूबी समझा है। डंडी पालकी का कांसेप्ट निसंदेह ही व्यवहारिक और दिलों को छूने वाला है।

स्वास्थ्य मंत्री की यही वह समझदारी है जो उनके हासिल लक्ष्य को श्रेष्ठता के स्तर तक पहुंचाती है।

देशभर में सर्वश्रेष्ठ रहने के लिए प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को बहुत-बहुत बधाई।

उत्तराखंड