आपदा के बहाने विरोध कांग्रेस की राजनीतिक नौटंकी:चौहान

आपदा के बहाने विरोध कांग्रेस की राजनीतिक नौटंकी:चौहान

देहरादून 28 अक्टूबर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आपदा पीड़ितों की इस दुःख की घड़ी में मदद के बजाय इसमें भी अवसर तलाश रही है और राजनैतिक नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में आयी आपदा के समय सरकार ने समय रहते है राहत और बचाव के सभी उपाय कर दिए थे इसलिए जन हानि अधिक नहीं हो पायी और हजारों लोगों को रेस्क्यू किया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, और प्लेन समय पर रेस्क्यू के लिए तत्परता से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय कांग्रेसी राहत और बचाव कार्यों से दूरी बनाए हुए थे और भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जरुरत की सामाग्री पहुचाने से लेकर रेस्क्यू कार्यों में जुटे थे। वहीं कांग्रेसी अपने हाईकमान की परिक्रमा और आपसी द्वन्द में उलझें रहे और बाद में इस तरह के उपवास और नौटंकी के जरिये लोगो का ध्यान खीचने की कोशिश कर रही है। जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि नैनीताल,रुद्रपुर और हल्द्वानी की जनता सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं के आपदा की घड़ी में साथ होने पर संतुष्ट है और क्षेत्रिय दौरे पर लोगों ने खुल कर इस पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा के दिन से ही आपदा प्रभवित क्षेत्रो में लोगो से मिलकर उनकी समस्या को सुन रहे हैं तो साथ ही तत्काल राहत की घोषणा और उस पर अमल भी हो रहा है। वहीं संगठन द्वारा हल्द्वानी और देहरादून में कॉल सेंटर स्थापित किये गये हैं और लोगों को राहत सामग्री भेजी जा रही है। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र का उतराखंड को पूर्व की भांति सहयोग रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आपदा पर फीडबैक ले रहे हैं तो गृहमंत्री अमित शाह प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। कांग्रेस अब विरोध की रस्म अदायगी कर रही है।

उत्तराखंड