उत्तराखंड में लापरवाही के बीच फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण,देहरादून में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

उत्तराखंड में लापरवाही के बीच फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण,देहरादून में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

उत्तराखंड में लापरवाही के बीच फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। पिछले 11 दिनों में राज्य में 187 मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले और 14 ठीक हुए। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 44 हजार 471 हो गई है। जबकि राज्य में अब 139 एक्टिव मरीज रहे गए हैं।

इनमें एक दिसंबर को सर्वाधिक 53 मरीज सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में ही 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 15 मरीज देहरादून में मिले हैं। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही के कारण कोविड संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है।

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार 11 दिसंबर को राज्य में 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बात पिछले 11 दिनों की करें तो 10 दिसंबर को 10, 09 दिसंबर को नौ, आठ दिसंबर को 17, सात दिसंबर को 21, छह दिसंबर को 11, पांच दिसंबर को आठ, चार दिसंबर को 10, तीन दिसंबर को 10, दो दिसंबर को 17 और एक दिसंबर को सर्वाधिक 53 मामले सामने आए थे।

देहरादून में सर्वाधिक 49 केस एक्टिव
उत्तराखंड में अभी 151 केस सक्रिय हैं। इनमें सर्वाधिक 49 केस देहरादून में हैं। इसके बाद नैनीताल जिले में 40, हरिद्वार में 16, पौड़ी गढ़वाल में 17, चंपावत में छह, पिथौरागढ़ में पांच, बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग में दो-दो, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक केस सक्रिय है। जबकि टिहरी गढ़वाल में अभी कोई केस एक्टिव नहीं है। राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.16% है। वर्तमान में राज्य में अभी 151 मरीज सक्रिय हैं। हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की दर 96.01 फीसदी है।

कोरोना के 12 नए मरीज, 14 ठीक हुए
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले और 14 ठीक हुए। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 44 हजार 471 हो गई है। जबकि राज्य में अब 139 एक्टिव मरीज रहे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में सर्वाधिक 11 नए मरीज मिले। जबकि चम्पावत में एक नया मरीज मिला है। इसके अलावा 11 अन्य जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। सोमवार को 11 हजार सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 16 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक चल रही है।

अन्य खबर