हरकी पैड़ी पर सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर गंगा स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरकी पैड़ी पर सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर गंगा स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के दिन श्राद्ध व तर्पण को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान को जुटी हुई है। पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं। शहर में भारी वाहनों की आवाज आई पर पूरी तरह से रोक है। केवल स्थानीय हल्के वाहनों को ही आने जाने की छूट दी गई है। कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन का लगातार आह्वान किया जा रहा है, पर भारी भीड़ के कारण श्रद्धालु पर इसका असर नजर नहीं आ रहा। जिस दिन हरिद्वार में नारायणी शिला पर श्राद्ध और तर्पण के लिए कर्मकांड करने को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

सामूहिक तर्पण कर दिवंगतों को अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून में शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जवान, राज्य आंदोलनकारी और कोरोना में दिवंगत हुए व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए उत्तराखंड विद्वत सभा ने सामूहिक तर्पण किया। सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक परिसर में आयोजित सामूहिक तर्पण में सभा के मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा रहे। टपकेश्वर और जंगमेश्वर महादेव मंदिर के श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज ने बताया कि तर्पण के मौके पर कोरोना के इस बुरे दौर को खत्म करने की कामना की गई। सभा के अध्यक्ष जयप्रकाश गोदियाल ने बताया कि हर वर्ष श्राद्ध पक्ष में सामूहिक तर्पण का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सभा के महासचिव आचार्य चंद्रप्रकाश ममगाईं, उपाध्यक्ष हर्षपति गोदियाल, आचार्य तुलसीराम पैन्यूली, रामलखन गैरोला, देवी प्रसाद ममगाईं, विपिन डोभाल, सुभाष चमोली, अजय डबराल, राजेंद्र प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर