प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड में हैं। पीएम मोदी ने ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने एम्स से वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया।
उत्तराखंड की भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि है। कहा कि आज से बीस साल पहले मुझे आज के ही दिन गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली थी।
भारत माता की जय के साथ प्रधानमंत्री अपना संबोधन शुरू किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और उत्तराखंड के अन्य मंत्रियों का नाम लेकर संबोधन शुरू किया। उन्होंने मंत्री धन सिंह रावत को जन्मदिवस की बधाई भी दी। कहा कि देवभूमि विश्व के लोगों को आकर्षित करती रही है। इसे मां गंगा का आशीर्वाद मिल रहा है। आज से ही नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं और आज के दिन के मेरा यहां आकर हिमालय की धरती को प्रणाम करना धन्य भाग्य है।
देशभर के 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया।
प्रधानमंत्री ने एक सैनिक पुत्र को प्रदेश की सेवा का मौका दिया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक सैनिक पुत्र को प्रदेश की सेवा का मौका दिया है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री के आभारी हैं।
कोरोना काल के कठिन समय में प्रधानमंत्री ने हमारा हाथ थामा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना काल के कठिन समय में प्रधानमंत्री ने हमारा हाथ थामा। सैनिकों के प्रति आपका स्नेह जग जाहिर है। आप अपने सारे त्योहार सैनिकों के बीच मनाते हैं। इसलिए हर उत्तराखंडवासी के दिल में आपके लिए एक अलग प्रकार का स्नेह है।
आज ही के दिन प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू की थी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आने पर स्वागत किया। कहा कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू की थी। प्रधानमंत्री हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
प्रधानमंत्री ने देश की फार्मा कंपनी पर भरोसा जताया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने देश की फार्मा कंपनी पर भरोसा जताया। आज प्रधानमंत्री देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट समर्पित करेंगे। इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन दिया।
पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध कराई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और प्रधानमंत्री के कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया। कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध कराई। 92 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उत्तराखंड में 95 प्रतिशत पहली डोज का टीकाकरण हो चुका है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शॉल भेंट कर स्वागत किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शॉल भेंट कर उत्तराखंड आने पर उनका स्वागत किया।