देहरादून अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का आगाज कल से

देहरादून अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का आगाज कल से

जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून द्वारा अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का आयोजन 07 जून मंगलवार की सुबह 8 बजे से तनुष क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा। सीनियर जिला लीग की तरह ही इसमें मैचों की भरमार है और एक साथ पांच मैदानों पर ये मुकाबले खेले जाएंगे। दून जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले हफ्ते ही सीनियर जिला क्रिकेट लीग का सफल सचालन किया था। जिसमें पहली बार एक साथ सात मैदानों पर 140 मुकाबले खेले गए थे।

सचिव विजय प्रताप मल्ल ने अंडर 19 क्रिकेट लीग का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि लीग में 37 टीमों ने प्रवेश लिया है। जिन्हें 02 ग्रुप में बांटा गया है। एलीट ग्रुप में 24 व प्लेट ग्रुप में 13 टीमें हैं। प्रत्येक टीम को 05 लीग मैच खेलने को मिलेंगे। कुल 185 लीग मैच होंगे। इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे। एलीट ग्रुप की टॉप छह टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। जबकि प्लेट ग्रुप ए ग्रुप बी की टॉप टीम प्री क्वार्टर फाइनल में जाएगी। एलीट ग्रुप में सातवें व आठवें नम्बर की टीम प्लेट ग्रुप की दो शीर्ष टीमों से प्री क्वार्टर फाइनल में भिड़ेगी। प्री क्वार्टर के बाद टॉप आठ टीमें आपस में क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। प्रत्येक मैच में मैच रेफरी बीसीसीआई लेवल व डिस्ट्रिक्ट लेवल क्वालिफाइड अम्पायर एवं स्कोरर तैनात होंगे। लीग के मैच तनुष क्रिकेट अकादमी के अलावा बलूनी क्रिकेट ग्राउंड , दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट ग्राउंड, डीआईएमएस क्रिकेट ग्राउंड, माम्स क्रिकेट ग्राउंड, अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किये जायेंगे।

उत्तराखंड