देवस्थानम बोर्ड होगा निरस्त! जानें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा‌‌?

देवस्थानम बोर्ड होगा निरस्त! जानें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा‌‌?

चारधाम देवस्थानम बोर्ड के लिए गठित हाईपावर कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन करेगी। समझा जा रहा है कि सरकार बोर्ड पर बड़ा फैसला ले सकती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने तीन कृषि कानून वापस लिए हैं, पर इसकी तुलना देवस्थानम बोर्ड से नहीं की जानी चाहिए।

सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर हाईपावर कमेटी का गठन किया। कमेटी की जिम्मेदारी सभी पक्षों को सुनने की थी। कमेटी ने फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार इस मामले में सभी पक्षों को ध्यान में रखकर फैसला लेगी। इसके लिए सरकार हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट अध्ययन करेगी। अध्ययन करने के बाद जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के कहीं जाने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। हकीकत यह है कि कांग्रेस के कई लोग हमारे संपर्क में हैं। जल्द सभी को ये पता चल जाएगा। खटीमा मेरी कर्मभूमि, सीट बदलने का कोई कारण नहीं: सीएम धामी ने कहा कि खटीमा मेरी कर्मभूमि है। ऐसे में सीट बदलने का कोई कारण नहीं है। पार्टी जो भी फैसला करेगी, वो उसका पालन करेंगे।

राष्ट्रपति दौरे के कारण टला सत्र
विधानसभा सत्र की तारीख बदलने पर सीएम ने कहा कि ये तारीख राष्ट्रपति के दौरे के कारण टालनी पड़ी। तारीख टालने से गैरसैंण को लेकर सरकार की गंभीरता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।

सीएम आज दिल्ली जाएंगे 
मुख्यमंत्री धामी शनिवार को दिल्ली जाएंगे। इससे पहले वे बागेश्वर जाएंगे। दिल्ली में उत्तराखंड सदन में रुक कर रात को ही देहरादून लौट आएंगे।

अन्य खबर