बागेश्वर में हुई तेज बारिश से कपकोट सड़क में बड़ा भूस्खलन, सडक का 30 मीटर हिस्सा देखते देखते दरक कर नदी में समाया

बागेश्वर में हुई तेज बारिश से कपकोट सड़क में बड़ा भूस्खलन, सडक का 30 मीटर हिस्सा देखते देखते दरक कर नदी में समाया

बागेश्वर जनपद में कपकोट ब्लाक में तेज़ बरसात के चलते कपकोट तहसील के लिंक मोटर मार्ग पुड़कुनी सड़क का 30 मीटर हिस्सा देखते देखते दरक गया व सड़क नदी में समा गई तस्वीरों में देखा जा सकता है। किस तरह से पूरा सड़क के निचले छोड़ का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की जद में आकर नदी में समा जाता है।
अब इस मार्ग का संपर्क कपकोट तहसील,जिला मुख्यालय से कट चुका है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेज़ बारिश से जिले में 06 ग्रामिण लिंकः सड़कें बंद है। सड़कों के बंद होने से करीब 30 हजार की आबादी प्रभावित रही।
छनाधार तोक में पुड़कुनी सड़क का करीब 30 मीटर हिस्सा नदी की तरफ़ दरक गया। सड़क दरकने से एक मकान के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने सड़क की तत्काल मरम्मत करने की मांग की है। तत्काल मरम्मत नहीं की गई तो सड़क को और नुकसान पहुंच रहा है। जल्द ठीक करा जाय सड़कों को।

अन्य खबर