कोतवाली की पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सावित्री देवी पत्नी सुनील दत्त निवासी हरबर्टपुर ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया गया। उनके खाते से 20000 रुपये निकाल लिए गए। तहरीर के आधार पर तधारा 420 आइपीसी के तहत मामला पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने टीम बनाई और पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया।