वन क्षेत्राधिकारी बैलपड़ाव संतोष पंत को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर बैलपड़ाव राजि वन कर्मियों द्वारा ग्राम खुशहालपुर परजा(भूडी) तहसील बाजपुर उधमसिंह नगर में छापे मारी कर हरपाल सिंह के घर के पास बने छप्पर से करीब 12 कुंतल अवैध खैर प्रकाष्ठ जब्त कर कब्जे में लिया गया।
वन कर्मियों को देख उक्त हरपाल सिंह अपने घर से भाग निकला।प्रकाष्ठ को जब्त कर अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित वन रक्षक दक्षिणी गैबुआ चौकी बन्नाखेड़ा में रखा गया।मौके पर फर्द तैयार की गई।हरपाल सिंह की तलाश में बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस के साथ मिलकर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी पर वो नही मिला।
उसकी तलाश जारी है। बरामद प्रकाष्ठ का बाजार मूल्य करीब अस्सी हजार रुपए आंका गया। टीम में वन दरोगा इंदर लाल,गुरदेव सिंह,वन रक्षक मोहित रावत,बसंत पंत, चालक आनंद बोरा व राजि के अन्य वन कर्मी एवं बन्नाखेड़ा चौकी के पुलिस कर्मी सम्मिलित रहे। आरोपी हरपाल सिंह पुत्र नामालूम के विरुद्ध अंतर्गत धारा 26 भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।