राजकीय इण्टर काँलेज ने मनाया ऊर्जा संरक्षण दिवस

राजकीय इण्टर काँलेज ने मनाया ऊर्जा संरक्षण दिवस

राजकीय आदर्श इण्टर काँलेज भेल,रानीपुर(हरिद्वार) में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया इस अवसर पर जनपद स्तरीय निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी एवं उरेडा हरिद्वार के परियोजना अधिकारी विमल किशोर बमराड़ा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
श्री भंडारी जी ने ऊर्जा संरक्षण पर अपने उद्बोधन में ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का प्रयोग करने एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में ऊर्जा की मितव्ययिता अपनाने को कहा।
श्री बमराड़ा के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उरेडा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में सविस्तार से बताया गया।


विद्यालय के गणित प्रवक्ता श्री उनियाल ने अर्थव्यवस्था में ऊर्जा संरक्षण की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये।
जूनियर वर्ग कला प्रतियोगिता में 8 व सीनियर वर्ग कला प्रतियोगिता में 16 तथा जूनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में 8 व सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागियों ने प्रत्येक भाग किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक दिनकर रावत ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद शर्मा, डा. सताक्षी जोशी, अपर्णा सिसौदिया, अंजू सैनी,प्रदीप नेगी,प्रदीप शर्मा, नरेन्द्र शर्मा एवं जनपद हरिद्वार के सभी छः विकास खण्डों से ब्लाक स्तर पर पूर्व में सम्पन्न हुयी निबंध/कला प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
निबंध प्रतियोगिता में अध्यापिका दीपा बिष्ट,कु.शिवानी, कविता एवं चित्रकला में रजनीबाला, वैशाली आनंद,डाँ.सुदिप्ता ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
जूनियर चित्रकला प्रति.में मेघा,दिव्या व साजिया ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
सीनियर चित्रकला प्रति. में गंगा, साफिया व रौनक/सानिया ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरष्कार प्राप्त किया।
जूनियर निबंध प्रति.में निधिका,नीलम व विशाखा/साहिला ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
सीनियर निबंध प्रति. में वंशिका, दीपाली व अवनी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

अन्य खबर