हल्द्वानी में पीएम मोदी ने वर्चुअली जनता को समर्पित की 17500 करोड़ की योजनाएं

हल्द्वानी में पीएम मोदी ने वर्चुअली जनता को समर्पित की 17500 करोड़ की योजनाएं

हल्द्वानी : उत्तराखंड में पीएम मोदी की जनसभा में सीएम के संबोधन के बाद पीएम ने किया 17,500 करोड़ की योजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ। इस दाैरान राज्य के विकास का खाका खींचती हुई। डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। 

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश अपने खोए वैभव को पाने की ओर अग्रसर है। उनके ही नेतृत्‍व का कमाल है कि कश्‍मीर से धार 370 खत्म की गई। आयोध्‍या में भव्‍य राममंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। काशी में विश्‍वनाथ मंदिर का स्‍वरूप भव्‍य हो गया है। केदारभूमि के पुर्ननिर्माण का मार्ग प्रशस्‍त हुआ। कोविड आपदा को जिस तरह से पीएम मोदी ने संभाला उसे पूरी दुनिया ने सरहा। न सिर्फ देश के लिए, बल्कि विदेशों को भी भी वैक्‍सीन उपल्‍ब्ध कराकर पीएम ने पूरे विश्‍व को राहत पहुंचाई।

उत्तराखंड