ग्रामीणों की समस्याओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश

डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में मंगलवार को भटवाड़ी में तहसील दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों की अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। साथ ही अधिकारियों को लंबित शिकायतों का 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

भटवाड़ी में तहसील दिवस पर 27 शिकायतें दर्ज हुईं। इस दौरान ग्राम प्रधान पाही ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय निर्माण को गुलसौड़ भूमि उपलब्ध है। शीघ्र विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। ग्रामीणों ने विद्युतीकरण से वंचित तोकों में बिजली आपूर्ति बहाल करने और डामक में हैलीपैड निर्माण का मुद्दा उठाया। मनरेगा की योजनाओं का टीएस का समय निर्धारण करने की मांग रखी गई। सौरा व गंगनानी में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने एवं जल जीवन मिशन कार्यों के भुगतान करने का मुद्दा उठाया गया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने आगामी दिनों आयोजित होने वाली क्षेत्र पंचायत की बैठकों को लेकर अहम सुझाव दिया। मौके पर ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, सीएमओ डॉ केएस चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, डीएसओ संतोष भट्ट थे।

उत्तराखंड