सुधारीकरण हेतु वन विभाग के अधिकारियों निर्देश

सुधारीकरण हेतु वन विभाग के अधिकारियों निर्देश

देहरादून, प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून श्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंथन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। समिति द्वारा जिला योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद के लिए कुल प्रस्तावित परिव्यय 9948.10 करोड़ धनराशि का अनुमोदन किया गया।
बैठक में माननीय मंत्री द्वारा जिला योजना 2023-24 के कार्यों/प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को जलसंरक्षण, कृषि, उद्यान एवं रोजगारपरक योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कहा कि जंगलों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु मानव को वनों एवं जंगलों से जोड़ा जाना आवश्यक है, इसके लिए वन पंचायतों में वन भूमि पर काश्त किये जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों /समिति के सदस्यों की मांग पर वन विभाग क्षेत्रान्तर्गत मार्गों के सुधारीकरण हेतु वन विभाग के अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा वन विभाग वन क्षेत्रों से लगे गांव, आदि स्थानों में जंगली जानवरों से फसलों को बचाव एवं मानव संर्घ को कम किये जाने हेतु फैंसिंग कराने की मांग पर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। समिति की बैठक में पेयजल निगम, जल संस्थान के अधिकारियों को भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय प्रभारी मंत्री एवं विधायकगणों द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनका परिपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर ली जाए कि व्यवहारिक एवं प्रभावी जिला योजना तैयार करते हुए योजना को धरातल पर उतारा जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने गत वर्ष जिला योजनान्तर्गत किये गए कार्यों की जानकारी से माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को आवगत कराया, तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रस्तावित जिला योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों द्वारा विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

उत्तराखंड