यात्रा को सफल बनाने के निर्देश

उपसचिव रक्षा, भारत सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक में अपने अनुभव साझा करते हुए

यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यक्ति के द्वार तक पहुंचने और यात्रा से जोड़ने के दिए निर्देश

  विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत उपसचिव रक्षा भारत सरकार,  नोडल अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा जल शक्ति मिशन  कौशलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में  विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

उप सचिव ने पिछले दो-तीन दिनों में विभिन्न ग्राम पंचायत के निरीक्षण के दौरान सामने आई फीडबैक और प्राप्त हुए अनुभव को संबंधित अधिकारियों से साझा किया तथा जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत निर्धारित प्लान के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने फील्ड में लोगों से वार्ता के क्रम में प्राप्त हुई फीडबैक के आधार पर बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में जहां  सड़क कनेक्टिविटी और मोबाइल कनेक्टिविटी की अनेक समस्याएं रहती है उसके बावजूद भी विकसित भारत संकल्प यात्रा और रथ यात्रा से इतनी अधिक लोगों को जोड़ा जाना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे सभी विभागों और स्थानीय कार्मिकों का सहयोग प्रशंसनीय है।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन दूरस्थ स्थान पर सड़क कनेक्टिविटी से नहीं पहुंचा जा सकता अथवा इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत उत्तम नहीं है उन क्षेत्रों में दो-तीन गांव के केंद्र बिंदु पर विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को तैनात करते हुए संकल्प दिलाया जाए और लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाए।

अन्य खबर