आज भीमताल में प्रेस कांफ्रेंस और भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे मनीष सिसोदिया

आज भीमताल में प्रेस कांफ्रेंस और भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे मनीष सिसोदिया

हल्‍द्वानी : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दौरे पर हैं। गुरुवार को वह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। लालकुआं होते हुए 16 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचे और रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। गुरुवार हल्द्वानी में रात्रि विश्राम के बाद वह शुक्रवार को सुबह भीमताल पहुंचे जहां वे प्रेसवार्ता करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन अल्मोड़ा में भी जनसभा करेंगे। रात्रि विश्राम कौसानी में करेंगे। 18 दिसंबर की सुबह प्रेसवार्ता करेंगे।।

कौसानी से गरुड़ और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। 11.30 बजे बागेश्वर में जनसभा करेंगे। रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में करेंगे। अगले दिन 19 दिसंबर को 12 बजे रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आप प्रवक्ता ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर पार्टी अपनी तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है।

काशीपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की मातृशक्ति के लिए ऐतिहासिक घोषणा की है। जिसमें सभी 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रत्येक महीने एक हजार रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे मातृशक्ति में खुशी की लहर है। मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

बता दें कि आप ने सूबे के मैदनों के बाद अब पर्वतीय जिलों में संगठन को मजबूत बनाने के लिए दौरा तेज कर दिया है। इसी के तहत दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया पर्वतीय जिलों के दौरे पर आज से रहेंगे। इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करने के साथ प्रेस से भी बातचीत करेंगे।

उत्तराखंड राजनीति