गंगनहर में डूबे युवक की हत्या का आरोप, मां-बेटों पर मुकदमा

गंगनहर में डूबे युवक की हत्या का आरोप, मां-बेटों पर मुकदमा

हरिद्वार: ज्वालापुर में पिछले साल सहारनपुर के युवक की गंगनहर में डूबकर मौत के मामले में नया मोड़ आ गया। युवक के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए दो सगे भाइयों व उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, सहारनपुर के कस्बा गंगोह, मोहल्ला गुलाम ओलिया निवासी मोहम्मद शफी ज्वालापुर में कबाड़ी का काम करता था। पिछले साल गंगनहर में डूबकर उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में शफी की मां फौज्जी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शफी को कबाड़ी का काम करने वाले दो भाई साकिब व सद्दाम काम के साथ-साथ पढ़ाने लिखाने के लिए हरिद्वार लेकर आए थे। पढ़ाई और खाने-पीने का पूरा खर्च खुद उठाने की बात कही थी। आरोप है कि दोनों भाई उसे काम कराने के लिए प्रताड़ित करने लगे। मारपीट कर जबरन काम कराते थे। काम छोड़ने की बात पर जान से मारने की धमकी देते थे। एक दिन उसके साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए घर जिदा न जाने की धमकी दी। शफी ने फोन पर अपनी मां को पूरी बात बताई। 15 जून को 2021 को साकिब और सद्दाम की मां हसीना ने फोन पर जानकारी दी कि शफी की गंगा में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद गंगोह से सैकड़ों लोग ज्वालापुर पहुंचे। उन्होंने गंगा में काफी तलाश करने के साथ ही रानीपुर झाल और मंगलौर झाल तक 5-6 दिन तक लगातार तलाश कराई। पर शफी का शव नहीं मिल पाया। शफी की हत्या का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तब कोर्ट में शिकायत दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित साकिब, सददाम और उनकी माता हसीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड