टिहरी में गंगोत्री हाईवे के रमोल गांव में पास बस पलटी, नौ यात्री हुए घायल

टिहरी में गंगोत्री हाईवे के रमोल गांव में पास बस पलटी, नौ यात्री हुए घायल

टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडीसौड तहसील के राजस्व क्षेत्र बयाड़गांव के अंतर्गत रमोल गांव के पास बस के सड़क पर पलटने से उसमें सवार नौ यात्री घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी छाम पहुंचाया गया। इनमें से तीन घायलों को ऋषिकेश और चार घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। यात्रियों का आरोप है कि बस चालक शराब पिए हुए था।

हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही सवारी बस (यूके 14 पीए-0548) आज शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रीय राजमार्ग के रमोल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इसमें घायल नौ लोगों को 108 सेवा से सीएचसी छाम भर्ती कराया गया। जिनमें गंभीर घायल कविता (30 वर्ष) पत्नी अरविंद, आराध्या (5 वर्ष) पुत्री अरविंद निवासी ग्राम मंजरुवाल पो. मैंडखाल टिहरी गढ़वाल, मिथलेश (50 वर्ष) पत्नी विनोद कुमार तीनों को एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है। जबकि लाल बहादुर (33 वर्ष) पुत्र टेक नारायण ठाकुर जो आइटीबीपी 12 बटालियन मातली में कार्यरत है निवासी झारखंड, भक्त बहादुर (36 वर्ष) पुत्र सरंजन सिंह निवासी नेपाल, सुमन नासकर (27 वर्ष) पुत्र शंकर नासकर, मधुमिता (22 वर्ष) पत्नी सुमन नासकर निवासी कोलकत्ता पश्चित बंगाल को जिला अस्पताल बौराड़ी के लिए रेफर किया गया। सामान्य घायल हेमराज (38 वर्ष) पुत्र मांगले निवासी नेपाल, प्रियंका (19 वर्ष) पुत्री शंकर नासकर कोलकत्ता पश्चिम बंगाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सीएचसी के डा. बुसरा रहमान, डा. मयंक, डा. सुष्मिता ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायल यात्रियों का कहना है कि रास्ते में बस में सवार एक व्यक्ति के साथ चालक ने शराब पी थी, जिस पर यात्रियों ने आपत्ति भी की थी। राजस्व उप निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि बस चालक, परिचालक फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं झील थाना डोबरा प्रभारी आशीष कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा साथ ही घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।

अन्य खबर