अब फिर कोरोना ने दी दस्तक,संभल कर रहें

अब फिर कोरोना ने दी दस्तक,संभल कर रहें

संभल जाइए! कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। तीन महीने के बाद कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। बुधवार को सितारगंज तहसील के छह कर्मचारी और खटीमा में पांच लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से जागरूकता बरतने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। साथ ही संक्रमितों के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सैंपलिंग टीम तहसील पहुंची और पेड़ के नीचे कैंप लगाकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बाल विकास परियोजना व तहसील के करीब 35 कर्मचारियों की रेपिड एंटीजन जांच की तो छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे स्वास्थ्य और तहसील परिसर में खलबली मच गई। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों की रिपोर्ट तहसीलदार को दी। संक्रमित कर्मचारियों को दफ्तर से तो नहीं भेजा गया, लेकिन कार्य अवधि के दौरान वे आधा शटर गिराकर काम करते रहे। संभावित तीसरी लहर में अगस्त के बाद सितारगंज में छह कोरोना संक्रमित निकलने का यह पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभारी गिरिजा प्रसाद मिश्रा ने बताया कि संक्रमितों कि सूची तहसीलदार शुभांगी को दी गई है।

उत्तराखंड