आज से शुरू हो रहा ट्रेनों का संचालन, सभी ट्रेनें पैक; रेलवे ने 25 से 29 अक्टूबर तक लिया था ब्लाक

आज से शुरू हो रहा ट्रेनों का संचालन, सभी ट्रेनें पैक; रेलवे ने 25 से 29 अक्टूबर तक लिया था ब्लाक

देहरादून। देहरादून रेलवे स्टेशन से शनिवार यानी कि आज से सामान्य रूप से रेल सेवाएं संचालित हो रही हैं। दून से चलने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह पैक हैं। पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 200 से पार है, जबकि दिल्ली रूट की ट्रेनों में भी वेटिंग 100 के करीब चल रही है।

हरिद्वार-लक्सर रेलवे सेक्शन दोहरीकरण के चलते रेलवे ने 25 से 29 अक्टूबर तक ब्लाक लिया है। ब्लाक के चलते दून से चलने वाली अधिकांश ट्रेन रद चल रही हैं। जबकि लंबी दूरी की ट्रेन हरिद्वार, नजीबाबाद व लखनऊ से संचालित हो रही हैं। अब 30 अक्टूबर से ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति शुरू होगा।

इनमें मसूरी, नई दिल्ली जनशताब्दी, लाहौरी एक्सप्रेस, इंदौरी, दून नैनी जनशताब्दी, देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस और सहारनपुर मेल एक्सप्रेस शामिल हैं। आइआरसीटीसी के मुताबिक इन सभी ट्रेनों में सीट फुल हैं। ऐसे में वेटिंग टिकट यात्रियों के लिए सफर में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अन्य खबर