विकासखंड़ों में बैंक शाखावार कैम्पों का अयोजन

12 सितम्बर से 29 सितम्बर तक समस्त विकासखंड़ों में बैंक शाखावार कैम्पों का अयोजन
किया जायेगा।

कैम्पों के माध्यम से आम जनमानस को संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभ दिया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है।

सूचना/पौड़ी/06 सितम्बर, 2023ः केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचे उसके लिए मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। जनपद के अंतर्गत समस्त विकासखंड़ों में बैंक शाखावार कैम्पों का आयोजन 12 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2023 तक किया जायेगा।
      मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को प्राप्त होने के साथ-साथ लक्ष्यों की पूर्ति समय पर हो सके उसके लिए बैंक शाखावार कैम्पों का आयोजन निर्धारित तिथिवार किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित तिथि के अनुसार विकासखंड़ों के अंतर्गत बैंक शाखावार कैम्पों का आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को योजनाओं का लाभ कैम्प के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा। साथ ही उन्होंने कैम्प लगाकर योजनाओं का सफल संपादन करने के निर्देश भी दिये।

अन्य खबर