आठ किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन

    उत्तरायणी पर्व के पावन अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में खेल विभाग, युवा कल्याण, शिक्षा विभाग एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान मेें जवाड़ी बाईपास से बालक एवं बालिका वर्ग में आठ किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी एवं जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ बाईपास से गुलाबराय, मुख्य बाजार, बेलनी पुल, संगम से होते हुए जवाड़ी स्थित पर्यटन विभाग के पार्क पर समाप्त हुई। बालक वर्ग में सचिन ने 28 मिनट 03 सेकंड में बालिका वर्ग में निकिता कनवाल ने 33 मिनट 52 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया।

 पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को विधायक एवं जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं विधायक भरत चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए दौड़ जीतने वाले छात्रों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर उन्होंने कहा कि इसी दौड़ की भांति जीवन की दौड़ में भी हमें हमेशा अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। ताकि हम अपने जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। उन्होंने दौड़ में पीछे रहे छात्रों को मायूस न होने एवं निरंतर प्रयास करने की सलाह दी।
अन्य खबर