फर्श में बैठकर एक्सरे के लिए लाइन लगा रहे मरीज

फर्श में बैठकर एक्सरे के लिए लाइन लगा रहे मरीज

बागेश्वर : जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। इससे रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। एक्सरे कराने में लोगों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। उनके बैठने को स्थान नहीं होने से वह फर्श पर ही बैठने को मजबूर हैं। जिससे जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं।

सोमवार को जिला अस्पताल में सुबह से ही रोगियों की भीड़ उमड़ने लगी है। यहां रोजाना 500 से अधिक मरीज आ रहे हैं। बच्चों में उल्टी-दस्त तथा खांसी जुकाम की अधिक शिकायत मिल रही है। चेस्ट आदि के एक्सरे के लिए डाक्टर सलाह दे रहे हैं। डिजिटल एक्सरे कराने के लिए लोगों को लंबी लाइन लगाने पड़ रही है। यहां बैठने की सुविधा तक नहीं है। जिसके कारण लोगों को घंटों खड़े रहना पड़ रहा है। अधिक बीमार व्यक्ति फर्श पर बैठकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं। दोफाड़ से आए मनोज सिंह, जौलकांडे के पूरन चंद्र, पार्वती देवी, कमला देवी ने कहा कि वह सुबह नौ बजे अस्पताल पहुंच गए थे। पर्ची आदि बनाने के बाद एक बजे उन्हें एक्सरा करना है। वह लाइन पर हैं, दो बजे बाद डाक्टर चैंबर छोड़ देंगे। उन्हें दूसरे दिन एक्सरा दिखाने और दवा के लिए फिर आना पड़ेगा। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने की मांग की। इधर डा. एलएस बृजवाल ने लोगों से खानपान में परहेज करने को कहा। ताजा फल खाने तथा बासी भोजन से दूर रहने की नसीहत दी। बगैर चिकित्सक को दिखाए दवा आदि न लेने को कहा।

अन्य खबर