धुमाकोट की पूर्वांशी ने बढ़ाया जनपद पौड़ी का मान

धुमाकोट की पूर्वांशी ने बढ़ाया जनपद पौड़ी का मान


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण पररिषद के तत्वावधान में “राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम” -2021 के तहत किसान भवन देहरादून में 30 नवम्वर 2021को प्रदेश के सभी जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में पूर्व में सम्पन्न हुयी प्रतियोगिताओं में रोल प्ले, लोक नृत्य व निबंध प्रतिभागिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया,जिसमें वि.क्षे.नैनीडाँडा के रा.आदर्श इ.का. धुमाकोट की टीम प्रभारी श्रीमती संगीता ध्यानी एवं श्री चन्द्रमोहन ध्यानी के नेतृत्व में निबंध प्रतियोगिता में कु.पूर्वांशी एवं लोक नृत्य में कु.पूर्वांशी, कु.रुचि,कु.प्रतीक्षा, कु.दिव्या व कु.सलोनी ने प्रतिभाग किया।


प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में रा.आ.इ.का. धुमाकोट की कक्षा-8 में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्रा कु. पूर्वांशी ने “निबंध प्रतियोगिता” में प्रथम स्तर प्राप्त कर विद्यालय व जनपद पौड़ी का नाम रोशन किया। छात्रा पूर्वांशी बहुमुखी प्रतिभा की धनी है।मात्र आठ वर्ष की आयु में पूर्वांशी द्वारा “नन्ही कलम से”
पुस्तक का लेखन किया गया। पूर्वांशी की माता रा.आ.इ.का.धुमाकोट एवं पिता रा.इ.का.कोचियार में शिक्षक हैं।
रा.आ.इ.का.धुमाकोट के प्रधानाचार्य श्री एस.कुमार ने छात्रा पूर्वांशी के राज्य स्तर पर प्रथम पुरष्कृत होने पर हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही जनपद पौड़ी डायट के प्राचार्य श्री कलेठा एवं प्रवक्ता श्री जगमोहनसिंह कठैत ने पूर्वांशी के प्रदेश में प्रथम स्थान पर चयन पर खुशी व्यक्त की है।


कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के प्रतिभागी छात्र/छात्रायें, डाँ.आर.के.कुँवर,निदेशक एस.सी.ई.आर.टी.,अपर निदेशक श्री एस.पी.खाली,शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री कुलदीप गैरोला,श्री रायसिंह रावत,श्रीमती कंचन देवराड़ी, आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड