ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकतर इलाकों में बारिश जारी, बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद

ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकतर इलाकों में बारिश जारी, बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद

उत्तराखंड के अधिकतर पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को तड़के से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस वजह से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया है।

कई पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। राजधानी दून में अगले चौबीस घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 


ऋषिकेश में गुरुवार की सुबह हुई तेज बारिश
देहरादून में गुरुवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मसूरी में बुधवार देर रात से हो रही बारिश गुरुवार की सुबह रुक गई है। यहां कोहरा छाया हुआ है। डोईवाला में बादल छाए हैं। ऋषिकेश में भी गुरुवार की सुबह तेज बारिश हुई है। हरिद्वार में गुरुवार की सुबह बारिश हुई, लेकिन बाद में आसमान साफ हो गया। 

यमुनोत्री हाईवे कई जगह बंद
यमुनोत्रीधाम सहित यमुना घाटी में बुधवार मध्य रात्री से बारिश हो रही है। भारी-बारिश से क्षेत्र के गाड़-गदेरे (नाले) ऊफान पर आ गए हैं। इस वजह से यमुनोत्री हाईवे कई जगह बंद हो गया है। रुद्रप्रयाग जिले में तड़के से बारिश हो रही है। यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में अवरुद्ध हो गया है।

नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बारिश जारी है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे फकोट के पास यातायात के लिए बाधित हो गया था। जिसे बाद में खोल दिया गया। बता दें कि फकोट में चट्टान से हाईवे पर बोल्डर और भारी मलबा आने से यहां भी मार्ग बंद हो गया है।

चमोली जनपद में देर रात से हो रही बारिश अभी भी लगातार जारी है। मौसम में ठंडक आ गई है। बदरीनाथ धाम में भी मौसम खराब होने से ठंड में इजाफा हुआ है। जिले में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ और पागलनाला में अवरुद्ध है।श्रीनगर में रात से बारिश हो रही है। यहां बदरीनाथ हाईवे सुबह छह बजे से चमधार में बंद है।

नैनीताल में बुधवार रात भर हुई बारिश
पिथौरागढ़ में बुधवार रात से बारिश जारी है। नैनीताल में बादल छाए हैं और कोहरा लगा हुआ है। यहां बुधवार रात भर बारिश होने की सूचना है। लोहाघाट, बागेश्वर, चंपावत और रामनगर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

अन्य खबर