अधिकारियों को पढ़ाया अतिथि सत्कार का पाठ, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह ने ली बैठक

अधिकारियों को पढ़ाया अतिथि सत्कार का पाठ, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह ने ली बैठक

ऋषिकेश: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के सदस्य राजेंद्र सिंह ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को अतिथि सत्कार का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को यहां की धार्मिक पहचान के अनुरूप रुद्राक्ष की माला, गंगा जली और उत्तराखंड की समुचित जानकारी देने वाला फोल्डर भेंट किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्‍होंने यात्रियों को हो रही असुविधाओं को लेकर चिंता जताई।

गुरुवार को ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के‌ सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान यदि काफी संख्या में यात्री आ रहा है। यह उत्तराखंड राज्य के लिए सुखद स्थिति है। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था सुधारने का यह सुनहरा अवसर है। यह तभी संभव है जब हम अतिथि देवो भव: की भावना के साथ श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराएं। यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को सुविधाएं दिया जाना हमारा कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि यात्रियों को अच्छी बसों के साथ चिकित्सा सुविधाएं भी दी जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ाते हुए कहा सभी स्थानों पर स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जाना अनिवार्य है। उन्होंने राज्य सरकार को सभी जनपदों से संबंधित प्रमुख तीर्थों को शामिल करते हुए फोल्डर तैयार करने की सलाह दी। जिसके ऊपर स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित उत्तराखंड लिखा जाना चाहिए। उसके नीचे कृपया उत्तराखंड को गंदा ना करें संदेश दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मानसून को देखते हुए आपातकालीन आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट रखा जाए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़े सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि मानसून में आपदा आना अलग बात है। यात्रा मार्ग पर दुर्घटना के रूप में आपदा प्रबंधन अलग विषय है। जिसके लिए ऋषिकेश केंद्र में तमाम तैयारियां मजबूती के साथ होनी चाहिए।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि ऋषिकेश आगमन पर कूड़े का ढेर, 42 डिग्री तापमान और सड़कों पर जगह-जगह नेताओं के जन्मदिन और मनोनयन के शुभकामना देने वाले होर्डिंग बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छा संदेश नहीं दे रहे हैं। नगर निगम को उन्होंने इस दिशा में तत्काल कार्रवाई के लिए कहा।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत, एडीएम पौड़ी गढ़वाल ईला गिरी, नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.दिनेश चौहान, तहसीलदार अमृत शर्मा, एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडे, प्रवर्तन मोहित कोठारी, ऋषिकेश के नगर सहायक आयुक्त आनंद सिंह मिश्रवान, ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता अरविंद नेगी सहित सभी अधिकारी भी उपस्थित थे।

अन्य खबर