एमएसएसवाई के तहत प्राप्त आवदेनों की नियमित रुप से स्क्रीनिंग

 जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु गठित जिला स्तरीय तकनीकी एवं आवंटन समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दियेे कि एमएसएसवाई के तहत प्राप्त आवदेनों की नियमित रुप से स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत गठित जिला स्तरीय तकनिकी एवं आवंटन समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के तहत ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्क्रीनिंग की जानी आवश्यक है। जिसमें मुख्यतया हैसियत प्रमाण पत्र, लेण्ड रिकॉर्ड, प्रोजेक्ट साईट, प्रोजेक्ट के संचालन व सर्वाइवल मुख्यतया शामिल है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे को निर्देश दिये कि वे आवदेनों की बारीकी के साथ जांच पड़ताल करने के उपरान्त ही आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना सुनिश्चित करें। एमएसएसवाई के तहत 14 दिसम्बर 2023 तक उरेड़ा विभाग को ऑनलाइन माध्यम से कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से उरेड़ा विभाग द्वारा 75 आवेदनों को परीक्षण के उपरान्त सही पाये जाने पर टीएफआर हेतु यूपीसीएल को भेजे गये थे। यूपीसीएल द्वारा 75 में से 62 आवेदनों पर टीएफआर प्रदान की गयी है।
बैठक में परियोजना अधिकारी उरेड़ा वाई0 एस0 बिष्ट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैलेंद्र डिमरी, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग पौड़ी व कोटद्वार नंदिता अग्रवाल, एई विद्युत विभाग श्रीनगर ज्योति असवाल सहित अन्य बैकों के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य खबर