समग्र शिक्षा का बजट जारी

समग्र शिक्षा का बजट जारी

देहरादून। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार समग्र शिक्षा का बजट जारी कर दिया गया लगातार 2 दिनों से सचिवालय में डटे जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के निवर्तमान प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल के प्रयासों से यह संभव हो पाया। कल रात बजट का शासनादेश जारी कर दिया गया। उप सचिव अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा निदेशक माध्यमिक को जारी पत्र में तीन अरब अठारह करोड़ सैंतीस लाख सडसठ हजार पांच सौ रुपए का बजट जारी किया गया है। पंरतु आज अवकाश होने के कारण वेतन नहीं मिल पाया हजारों शिक्षकों की दीपावली बिना वेतन के फीकीं ही रही। अंतिम क्षणों में बजट के लिए जो तेजी दिखाई गई वहीं यदि एक सप्ताह पहले दिखाई होती तो दीपावली से पहले वेतन प्राप्त हो जाता। समग्र शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को हमेशा ही त्योहारों के अवसर पर इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सतीश घिल्डियाल द्वारा मांग की गई कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए समग्र शिक्षा के शिक्षकों का वेतन भी अन्य शिक्षकों की भांति राज्य सैक्टर से आहरित किया जाना चाहिए।

उत्तराखंड