विशिष्ट कार्य के लिए एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट और एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है। जबकि, सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर ) अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार सुनील नेगी को सराहनीय सेवा सम्मान के लिए चुना गया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उक्त अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मनित किया जाएगा। इसके अतरिक्त विशिष्ट कार्य के लिए सीओ काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे उपसेनानायक, अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी हरिद्वार सुरजीत सिंह पंवार और अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार हरिद्वार मुकेश ठाकुर को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।