रा.इ.का.कोचियार ने एड्स  दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

रा.इ.का.कोचियार ने एड्स दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

विश्व एड्स दिवस (01दिसम्वर) पर नैनीडाँडा वि.क्षे. के रा.इ.का.कोचियार के “राष्ट्रीय सेवा योजना” इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी एवं विद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


संगोष्ठी में रा.से.यो.के कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 1988 से प्रतिवर्ष एक दिसम्वर को “विश्व एड्स दिवस” मनाया जाता है।जिसका उद्देश्य एच.आई.वी. संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरुकता बढ़ाना एवं इस बीमारी से जिनकी मृत्यु हो गयी है,उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।

प्रतिवर्ष एड्स दिवस पर नयी थीम के साथ जारूकता कार्यक्रम व विभिन्न सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का थीम वाक्य “असमानताओं को खत्म करें,एड्स खत्म करें” रखा गया है।
विज्ञान अध्यापिका श्रीमती रुचिता ने बताया कि एक्वायर्ड एम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम” एक तरह का विषाणु है,जिसका नाम HIV(ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस) है एवं किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है।संक्रमित व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली में वायरस टी-कोशिकाओं पर हमला करता है।
संक्रमित व्यक्ति में बुखार,जोड़ों व माँसपेसियों में दर्द,गले में खरास, थकान,कमजोरी,अनायास ही वजन कम होना आदि लक्षण पाये जाते हैं।
प्रवक्ता श्री चन्दन नेगी ने एड्स से बचाव पर जानकारी प्रस्तुत की। संगोष्ठी में चन्द्रमोहननेगी,श्रीमती मीना, गीता,उमेश्वरी,नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड