टेंपो-ट्रैवलर हादसा: बुधवार को हुई थी पांच पर्यटकों की मौत, दो गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा

टेंपो-ट्रैवलर हादसा: बुधवार को हुई थी पांच पर्यटकों की मौत, दो गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा

उत्तराखंड के मुनस्यारी से कौसानी आ रहे सैलानियों के दो वाहन कपकोट के जसरौली के पास बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच बंगाली सैलानियों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें गुरुवार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन
घायल मधु काजीलाल और जगन मोय को स्टाफ नर्स के साथ एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया है। बताया गया कि मुनस्यारी से तीन टैंपो ट्रैवलर वाहनों में बंगाली सैलानी कौसानी आ रहे थे। वाहन बुधवार दोपहर करीब दो बजे कपकोट से करीब छह किमी दूर जसरौली के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे टैंपो ट्रैवलर ने आगे चल रहे टैंपो ट्रैवलर को टक्कर मार दी।

टक्कर मारने वाला वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जबकि आगे चल रहा वाहन सड़क पर पलट गया। खाई में गिरे वाहन में सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों और घायलों को खाई से निकाला। घायलों को कपकोट के सीएचसी में भर्ती किया गया।
 
हादसे से सैलानियों में मातम
हल्द्वानी की एक ट्रैवल एजेंसी के तीन वाहन बंगाली सैलानियों को मुनस्यारी से कौसानी लेकर आ रहे थे। बुधवार को सैलानी कौसानी के लिए रवाना हुए। हादसे से सैलानियों में मातम पसर गया है।  

ट्रैकिंग पर गए पांच बंगाली ट्रैकरों की हुई थी मौत
कपकोट में बीते आठ दिनों में बंगाली सैलानियों को दूसरी बार हादसे का शिकार होना पड़ा है। 20 अक्तूबर को सुंदरढूंगा की ट्रैकिंग पर गए पांच बंगाली ट्रैकरों की मौत हो गई थी। बुधवार की घटना में भी उतने ही बंगाली सैलानी हादसे का शिकार हुए हैं।

अन्य खबर