श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ी, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किए बदरीनाथ के दर्शन

श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ी, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किए बदरीनाथ के दर्शन

चारधाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड में श्रद्धालु और पर्यटकों की चलह-पहल बढ़ गई है। यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह बना हुआ है। 20 दिनों में 57065 तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन
केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने शनिवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। जनरल वीके सिंह सुबह 11:40 बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने करीब पंद्रह मिनट तक बदरीनाथ धाम की पूजा-अर्चना में प्रतिभाग किया। इसके बाद देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल से उन्होंने चारधाम यात्रा की जानकारी ली।

उन्होंने बदरीनाथ धाम में स्थित तप्तकुंड के दर्शन भी किए। देवस्थानम बोर्ड ने उन्हें बदरीनाथ भगवान का अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया। करीब एक घंटे तक वह धाम में रहे। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से बैठक की। इस मौके पर सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल मनीष कपिल, एसडीएम कुमकुम जोशी, यात्रा एसडीएम गोपालराम विनवाल, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाई, बदरीनाथ थाने के थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह नेगी, गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार, रवि मेहता, सुधीर मेहता आदि मौजूद थे।

बालीपास से होते हुए यमुनोत्री पहुंचा ट्रेकिंग दल
शनिवार को मोरी सांकरी से होते हुए ओसला से बालीपास टॉप के बाद बंगाल, हरियाणा और दिल्ली का करीब 60 सदस्यीय ट्रेकिंग दल यमुनोत्रीधाम पहुंचा। ट्रेकिंग से तालुक रखने वाले खरशाली गांव के अनोज उनियाल ने बताया कि छह दिन के इस ट्रेक से अभी तक सौ से अधिक पर्यटक बालीपास से होते हुए यमुनोत्री पहुंचे हैं।

वहीं शनिवार को यमुनोत्रीधाम सहित आसपास धूप खिली रही। यमुनोत्री हाईवे व पैदल मार्ग पर आवाजाही हो रही है। केदारनाथ यात्रा सुचारू है। सोनप्रयाग से अब तक 792 यात्री धाम के लिए रवाना हो चुके हैं।

4587 तीर्थयात्री पहुंचे चारों धाम
शुक्रवार को चारों धामों में 4587 तीर्थयात्री पहुंचे। बदरीनाथ धाम में 1274, केदारनाथ में 2392, गंगोत्री में 528 और यमुनोत्री में 393 तीर्थयात्री पहुंचे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 18 सितंबर से 8 अक्तूबर तक 57065 तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने से यात्रा पड़ावों पर भी चहल-पहल बनी है। वहीं, हेमकुंड साहिब में शुक्रवार को 968 तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन किए। 

गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा के दर्शन कर रहे श्रद्धालु
केदारनाथ में गर्भगृह से बाबा के स्वयंभू लिंग के दर्शन की अनुमति मिलने के बाद अब श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा के दर्शन कर रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

बीते 5 अक्तूबर को 1500, 6 अक्तूबर को 2300 और 7 अक्तूबर को 2530 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं। उधर, तृतीय केदार तुंगनाथ में बीते 17 मई से अभी तक 1300 से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं।

देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी व यात्रा प्रभारी युद्धवीर सिंह पुष्पवाण ने बताया कि ई-पास की व्यवस्था खत्म होने के बाद से केदारनाथ में भक्तों को गर्भगृह से दर्शन कराए जा रहे हैं, लेकिन कोविड-19 के तहत स्वयंभू लिंग पर घी, चंदन का लेपन प्रतिबंधित है।

दूसरी तरफ यात्रियों की संख्या बढ़ने से केदारघाटी के बाजारों में रौनक लौट आई है। श्रीकेदार धाम होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि बीते चार दिन से होटलों को अच्छी बुकिंग मिलने लगी है। 

अन्य खबर