जल संस्थान मुख्यालय के ठीक सामने हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा

जल संस्थान मुख्यालय के ठीक सामने हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा

देहरादून। जल संस्थान की लापरवाही की वजह से नेहरू कॉलोनी में ट्यूबवेल की सीधी सप्लाई से जुड़ी लाइन पर बड़ी लीकेज होने से हजारों लीटर पानी चंद घंटों में सड़क पर बह गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जल संस्थान पिछले कई दिनों से यहां पर लीकेज की मरम्मत का काम कर रहा था। उससे पहले भी कई दिनों से पीने का पानी सड़क पर बह रहा था। लीकेज मरम्मत के बाद गड्डे को खुला छोड़ा गया था। सोमवार सुबह जब ट्यूबवेल की सप्लाई चालु हुई तो ढेर सारा पानी सड़क पर बहने लगा। यह जगह जल संस्थान मुख्यालय जल भवन के ठीक सामने है। जल संस्थान के सभी उच्चाधिकारी इसी रास्ते मुख्यालय आते जाते हैं, लेकिन इस समस्या को ठीक करने के लिए तत्काल विशेष प्रयास नहीं किए गए। पीने का पानी लीकेज वाली जगह से पांच सौ मीटर दूर हिम पैलेस तिराहे तक सड़क पर बहता रहा और नाले में समा गया। पीने के पानी की बर्बादी के चलते नेहरू कॉलोनी की बड़ी आबादी को सुबह पाने के पानी का गंभीर संकट झेलना पड़ा। पहले भी नेहरू कॉलोनी में इसी जगह से ठीक आगे लक्ष्मी रोड चौक पर भी लीकेज की बड़ी समस्या सामने आ चुकी है। जिसे ठीक करने के लिए जेसीबी से सड़क की खुदाई करनी पड़ी थी। इस जगह पर भी दुबारा लीकेज शुरू हो चुकी है।

उत्तराखंड