उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी इंडियन ब्लाइंड फुटबाल टीम में

उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी इंडियन ब्लाइंड फुटबाल टीम में

देहरादून। इंडियन ब्लाइंड फुटबाल फेडरेशन(आईबीएफएफ) ने मई 3 से 9 तक इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम की घोषणा की है। टीम 3 मई को कोच्चि केरल से लंदन के लिए रवाना होगी। जहां सेंट जार्ज शहर में इंग्लैंड के साथ तीन मैच खेले जाएंगे। इस टीम में तीन खिलाड़ी उत्तराखंड के हैं।

टीम में शिवम सिंह नेगी, सोवेन्द्र सिंह भंडारी के अलावा नरेश सिंह नयाल गोल गाइड के रुप में शामिल किए गए हैं। टीम के हेड कोच सुनील जे मैथ्यू ने बताया कि इस बार 45 दिनों का कोचिंग कैंप लगाया गया है। इससे टीम को फायदा मिला है। अब जरुरत लगातार प्रैक्टिस मैच खेलने की है। क्योंकि टीम इंडिया ने पैरा एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई किया हुआ है। यह खेल अक्तूबर माह में चीन में होने हैं। नवंबर में एशियन चैम्पियनशिप होगी। जिसकी मेजबानी भारत के पास है। इंग्लैंड टीम विश्व में दसवीं रैंकिग पर है। जबकि भारतीय टीम की रैंकिंग विश्व में 25 वें पर है। टीम में सहायक कोच के रुप में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी कैरन सील हैं, जबकि गोल गाइड के रुप में उत्तराखंड के नरेश सिंह नयाल हैं। राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान में तीनों खिलाड़ियों के चयन को लेकर उत्साह है। गौरतलब है कि टीम में सभी खिलाड़ी पूर्णत: दृष्टि दिव्यांग होते हैं। गोलकीपर दृष्टिवान होते हैं। इंग्लैंड का सेंट जार्ज शहर बेहतरीन पैरा स्पोर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर्स माना जाता है। तीनों ही खिलाड़ी पहले भी टोक्यो व थाइलैंड में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं।

टीम इस प्रकार है-

शिवम नेगी, सोवेन्द्र सिंह भंडारी, प्रदीप पटेल, धर्मा राम देवासी, विष्णु वघेला, ग्रेब्रियल नांगरुम, किलिग्सन डी मारक, सुजीत पी एस, प्रफुल लिखितकर

उत्तराखंड