वीरोंखाल में सामान्य ज्ञान स्पर्द्धा के अव्वल प्रतिभागी हुए सम्मानित

वीरोंखाल में सामान्य ज्ञान स्पर्द्धा के अव्वल प्रतिभागी हुए सम्मानित

हंस करूणा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभाओं को मिले लैपटॉप, टैबलेट व स्मार्ट बैग
पौड़ीः हंस फाउंडेशन की ओर से विकास खंड वीरोंखाल में हंस करूणा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी छात्र प्रतिभाओं को लैपटॉप, टेबलेट व स्मार्ट बैग देकर सम्मानित किया गया। यहां वक्तओं ने छात्र छात्राओं केा मिलने वाले इस तरह के अवसरों की सराहना करते हुए हंस फाउंडेशन के सर्वेसर्वा माता मंगला व भोले जी महाराज का आभार जताया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्पर्द्धा में अव्वल रहे अजय बिष्ट, सौरभ, आरूष रावत, प्रत्यक्ष, मातवर पोखरियाल, आस्था, प्रियांशू, योगेश, सुमित, मयंक, तनुज, वर्षा, युवराज, प्रिंस, अभय रावत को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और हंस फाउंडेशन के प्रयासों की जमकर सराहना की। यहां वक्ताओं ने कहा कि हंस फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्र में लगातार जो कार्यक्रम चलाए जाते हैं वह सराहनीय हैं। इस तरह के प्रयासों से नई पीढ़ी को आगे बढ़ने अवसर मिलेंगे।
संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र ंिसंह रावत ने कहा कि माता मंगला व भोले जी महाराज की ओर से पोखड़ा, एकेश्वर, वीरोंखाल जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में समाज हितों के कई कार्य किए जा रहे हैं। शैक्षिक उन्नयन के लिए हो रहे प्रयासों को लेकर युवा खासे उत्साहित हैं।
कार्यक्रम में ब्लाक शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज, प्रधानाचार्य महावीर सिंह नेगी, ओम प्रकाश, गोपीचंद कंडारी, विनोद भूषण, विनोद कोहली, आशाराम गौनियाल, मंगत सिंह शाह, धीरज सिंह, विनोद बौड़ाई, सतेंद्र रावत, रामचंद्र पोखरियाल, वासूदेव, जसवंत, बख्तावर सिंह, नीलेश, बनवारी लाल आदि शामिल रहे। संचालन मनोज रावत ने किया।

अन्य खबर