चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, दो साल बाद टूट सकता है तीर्थ यात्रियों का रिकॉर्ड

 चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, दो साल बाद टूट सकता है तीर्थ यात्रियों का रिकॉर्ड

चारधाम यात्रा को लेकर इस बार देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों में खासा उत्साह है। यात्रा शुरू होने से एक महीने पहले ही होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउसों में ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है।

इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो साल के बाद चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों का रिकॉर्ड टूट सकता है। वहीं, यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों के उत्साह को देखते हुए पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं। इस साल चारधाम यात्रा तीन मई से शुरू हो रही है।

अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। वहीं, हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू होगी। वर्ष 2020 व 2021 में कोविड महामारी के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही। कोरोना काल में सीमित संख्या में ही तीर्थ यात्री चारधाम के दर्शन करने पहुंचे।

पिछले दो साल से ठीक यात्रा शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमण फैला, जिससे यात्रा सही से संचालित नहीं हो पाई। इस बार संक्रमण थमने से तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन के लिए खासे उत्साहित हैं। यात्रियों की ओर से होटलों की एडवांस बुकिंग की जा रही है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के चारधाम यात्रा मार्गों पर 24 गेस्ट हाउस हैं, इन सभी गेस्ट हाउसों में कमरों की बुकिंग फुल हो चुकी है। वहीं, निजी होटलों को भी अच्छी बुकिंग मिल रही है। 

चारधाम यात्रा को लेकर इस बार तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह है। जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है। वहीं, केदारनाथ हेली सेवा की 15 दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है।
– दिलीप जावलकर, पर्यटन सचिव

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष, संदीप साहनी ने कहा कि तीर्थयात्री होटलों में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। कोरोना से पर्यटन कारोबार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इस बार चारधाम यात्रा को लेकर जो उत्साह है, उससे पर्यटन व्यवसायियों को खासी राहत मिलेगी।चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्री

वर्षतीर्थ यात्री
वर्ष 201934 लाख
वर्ष 20203.33 लाख
वर्ष 20215.6 लाख
उत्तराखंड धर्म संस्कृति