कांवड़ लेकर आ रहे हैं उत्तराखंड तो रहें सावधान, जानिए कहां- कितने हैं डेंजर जोन

कांवड़ लेकर आ रहे हैं उत्तराखंड तो रहें सावधान, जानिए कहां- कितने हैं डेंजर जोन

कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। लेकिन कांवड़ पटरी के पांच डेंजर जोन ऐसे हैं जिनकी मरम्मत समय रहते न हुई तो वह कांवड़ यात्रा के दौरान अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं।

ऋषिकुल पुल से प्रेमनगर को जाने वाली कांवड़ पटरी मार्ग पर ऋषिकुल पुल से 200 मीटर की दूरी पर कांवड़ पटरी की सड़क तीन स्थानों पर नीचे से खोखली हो चुकी है। प्रेमनगर पुल से सिंहद्वार की ओर जाने वाले कांवड़ पटरी मार्ग पर नहर की सुरक्षा दीवार टूटकर गंगनहर में गिर चुकी है। वहीं शंकराचार्य चौक के निकट भी कावंड़ पटरी पर सड़क धंसने से सड़क के एक हिस्से में गहरी दरार आ गई है।

इन सभी स्थानों का निरीक्षण किया जा चुका है। संबंधित विभागीय अधिकारी को इसकी मरम्मत के दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। कांवड़ यात्रा से पूर्व इन सभी स्थानों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।अवधेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट

उत्तराखंड