मतदान के बाद 19 अप्रैल को 767 पोलिंग पार्टियां जमा कराएंगी ईवीएम
जीआईसी पौड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रुम में रखी जाएंगी मशीनें
गढ़वाल संसदीय सीट में मतदान समाप्त होने के बाद पौड़ी जिले की 19 अप्रैल को 767 पोलिंग पार्टी लौट आएंगी। पोलिंग पार्टियां राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज पौड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रुम में ईवीएम जमा कराएंगी। वहीं, शेष 178 पोलिंग पार्टियां अगले दिन यानि कि 20 अप्रैल को लौटेंगी।
शुक्रवार 19 अप्रैल को 13,69,324 मतदाता गढ़वाल लोक सभा सीट में मतदान करेंगे। गढ़वाल लोक सभा सीट में पौड़ी जिले की छह विधान सभा सीट शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि मतगणना के लिए जीआईसी पौड़ी केंद्र बनाया गया है। यहां मतदान के पश्चात संपूर्ण जिले की ईवीएम मशीन जमा होंगी। सभी छह विधान सभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों को रखने के लिए छह स्ट्रांग रुम स्थापित किए गए हैं। मशीन थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगी।
उन्होंने बताया कि जिले में 945 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराएंगी। यह टीम मतदान समाप्त होने के बाद 19 और 20 अप्रैल को स्ट्रांग रुम में ईवीएम जमा कराएंगी। यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र की 156, पौड़ी की सभी 161, श्रीनगर की 132, चौबट्टाखाल की 154, लैंसडौंन की 32 और कोटद्वार की 132 पोलिंग पार्टियां 19 अप्रैल को लौट आएंगी। जबकि यमकेश्वर की 18, श्रीनगर की 41, चौबट्टाखाल की 8, लैंसडौंन की 106 और कोटद्वार की 5 पार्टियां 20 अप्रैल को वापस आएंगी।