देहरादून। कोरोना के छिटपुट मामलों के सामने आने का क्रम जारी है। शनिवार को राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए, जबकि 32 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बीते 24 घंटे में 14 हजार 384 सैंपल की जांच की गई और महज 0.15 फीसद की दर से 21 नए मामले सामने आए। अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी व टिहरी में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। सर्वाधिक चार नए मामले पिथौरागढ़ में पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की निरंतर रोकथाम के प्रयासों के चलते अब एक्टिव केस की संख्या महज 321 रह गई है और रिकवरी रेट 95.99 फीसद हो गया है।
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 21 नए मामले, एक व्यक्ति की हुई मौत